<div class="paragraphs"><p>वंदे भारत एक्सप्रेस में खराब गुणवत्ता का खाना परोसा जा रहा&nbsp; (IANS)</p></div>

वंदे भारत एक्सप्रेस में खराब गुणवत्ता का खाना परोसा जा रहा  (IANS)

 

भारतीय ट्रेन के आधुनिकीकरण

ज़रा हट के

वंदे भारत एक्सप्रेस में खराब गुणवत्ता का खाना परोसा जा रहा

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: मोदी सरकार (Modi Government) की महत्वाकांक्षी परियोजना और देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) में भोजन की खराब गुणवत्ता की शिकायत का मामला समाने आया है।

एक महीने पहले ही विशाखापट्टनम से हैदराबाद के लिए शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन में एक यात्री द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में इसकी पुष्टि की गई है। यात्री ने दावा किया कि वंदे भारत ट्रेन में खराब गुणवत्ता वाला खाना परोसा जा रहा है। यात्री ट्रेन में अपने द्वारा खाए गए पकौड़े से तेल निचोड़ते हुए देखा जा सकता है। वहीं इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरटीसी) ने लिखा, सर, संबंधित अधिकारी को सुधारात्मक उपायों के लिए सूचित कर दिया गया है।

दरअसल 3 फरवरी को सफर के दौरान नाश्ते में मिले पकौड़े को निचोड़ने का दृश्य एक पत्रकार रमेश ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। हालांकि, आईआरसीटीसी (भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम) ने वीडियो के जवाब में कहा कि उन्होंने मामले में सुधारात्मक उपाय शुरू कर दिया है।

पकौड़े को निचोड़ने का दृश्य एक पत्रकार रमेश ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है

इससे पहले सोशल मीडिया पर वंदे भारत ट्रेन की एक तस्वीर वायरल हो रही थी, जिसमें चारों तरफ कचरा नजर आ रहा था। इसके बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने वंदे भारत ट्रेन में सफाई व्यवस्था की वीडियो शेयर करते हुए यात्रियों से कचरा ना फैलाने और सफाई में सहयोग करने की अपील की थी।

गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेन भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जो शताब्दी से भी ज्यादा यानी कि 220 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है।

--आईएएनएस/PT

चुनाव आयोग ने तेलंगाना राज्य में बदल दिया मतदान का समय, अब कड़ी धूप से बच सकेंगे मतदाता

रहस्यों से भरा है केदारेश्‍वर गुफा मंदिर, केवल एक स्तंभ पर है खड़ा

मई में कब है मोहिनी एकादशी? इस दिन व्रत रखने से सदा बनी रहती है श्री हरि की कृपा

ताजमहल को चमकाने में लग जाते हैं करोड़ों रुपए, एक खास तरीका का किया जाता है इस्तेमाल

राजस्थान का ये झील एक रात में बनकर हुई तैयार, गर्मियों में भी यहां घूमने आते हैं लोग