अजीबोगरीब मामला: दुल्हन की तलाश में आवेदन लेकर राहत शिविर पहुंच गया युवक

(IANS)

 

राजस्थान (Rajasthan)

ज़रा हट के

अजीबोगरीब मामला: दुल्हन की तलाश में आवेदन लेकर राहत शिविर पहुंच गया युवक

कल्लू छोटे भाई के पास रहता है। वह ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) और बाजार में सफाई की दुकान चलाता है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: राजस्थान (Rajasthan) में एक दिलचस्प घटना में, एक व्यक्ति अपने लिए दुल्हन की तलाश में आवेदन लेकर राज्य द्वारा संचालित राहत शिविर पहुंच गया। हालांकि कुछ प्रक्रिया के बाद तहसीलदार ने आवेदन को खारिज कर दिया। घटना की जानकारी दौसा के गंगाडवाड़ी में तब हुई, जब 40 वर्षीय कैलाश उर्फ कल्लू महावर (Kailash Aka Kallu Mahavar) दुल्हन के लिए आवेदन देकर घर आया। अपनी अर्जी में कल्लू ने कहा कि अगर वह 30 से 40 साल की उम्र के बीच की दुबली-पतली और गोरी लड़की पाने में कामयाब हो जाता है तो वह उससे शादी कर लेगा।

उनके आवेदन पर विचार करने के बाद शिविर प्रभारी (तहसीलदार) हरिकिशन सैनी ने अन्य अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया। पंचायत सचिव, पटवारी व सरपंच की कमेटी बनाने की अनुशंसा की गई।

आदेश के जवाब में इस कर्मी ने तहसीलदार को लिखा कि आवेदक के लिए योग्य पत्नी की तलाश के लिए ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी और सरपंच (Sarpanch) की संयुक्त टीम गठित की जाए।

मामला सामने आया तो सोमवार सुबह कल्लू के घर लोगों का तांता लग गया। उसने बताया, मैंने पत्नी के लिए आवेदन दिया था। वह पांच भाई-बहनों में चौथे नंबर का है। उसकी बड़ी बहन और तीन भाइयों की शादी हो चुकी है।

कल्लू छोटे भाई के पास रहता है। वह ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) और बाजार में सफाई की दुकान चलाता है।

योग्य पत्नी की तलाश

इस बीच पटवारी बाबूलाल गुर्जर ने स्वीकार किया कि उन्होंने कमेटी बनाने को कहा था। तहसीलदार (Tehsildar) हरिकिशन सैनी ने कहा कि पटवारी ने उन्हें टीम गठित करने का पत्र दिया।

हालांकि टीम का गठन नहीं किया जा सकता है। ऐसे में हमने पटवारी (Patwari) व आवेदक के बयान के आधार पर सोमवार को उसकी अर्जी खारिज कर दी।

--आईएएनएस/PT

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी