Viral News: पिता ने गलत सेंटर पर छोड़ा, पुलिस वाले की मदद से बचा बच्ची का साल

(Twitter)

 

निशा जयंती भाई सवानी

ज़रा हट के

Viral News: पिता ने गलत सेंटर पर छोड़ा, पुलिस वाले की मदद से बचा बच्ची का साल

छात्रा की पहचान निशा जयंती भाई सवानी (Nisha Jayanti Bhai Sawani) के रूप में हुई है। दरअसल निशा की बोर्ड परीक्षा थी जिसके लिए उसके पिता उसे परीक्षा केंद्र पर पहुंचाने वाले थे।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

न्यूजग्राम हिंदी: अक्सर दूसरों के किए छोटे से कार्य भी किसी को बड़ी खुशी दे देते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है गुजरात (Gujarat) का जो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।

गुजरात में चल रही बोर्ड परीक्षाओं (Board exams) में एक मामला सामने आया हैं। जहां एक पिता ने गलती से अपनी बच्ची को गलत परीक्षा केंद्र (Examination Centre) पर छोड़ दिया।

छात्रा की पहचान निशा जयंती भाई सवानी (Nisha Jayanti Bhai Sawani) के रूप में हुई है। दरअसल निशा की बोर्ड परीक्षा थी जिसके लिए उसके पिता उसे परीक्षा केंद्र पर पहुंचाने वाले थे। निशा के पिता ने उसे मातृछाया स्कूल (Matrachaya School) में छोड़ दिया और चले गए इसके बाद जब निशा ने वहां लगी लिस्ट में अपना रोल नंबर ढूंढना शुरू किया तो उसे अपना रोल नंबर नही मिला जिसके बाद उसे पता चला कि उसका एग्जाम सेंटर मातृछाया स्कूल नहीं बल्कि आर डी वरसानी (RD varsani) है जो मातृछाया स्कूल से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर है परीक्षा शुरू होने में मात्र 15 मिनट बचे थे निशा वहां खड़ी-खड़ी रोने लगी।

इस पर एक पुलिस इंस्पेक्टर जिनकी पहचान भुज ए डिविजन के पीआई जेवी धोला (JV Dhola) के रूप में हुई हैं ने निशा को अपनी सरकारी गाड़ी से परीक्षा केंद्र पर पहुंचाया वह भी टाइम पर इसके लिए उन्होंने हूटर का प्रयोग भी किया। इसके बाद चारों तरफ उनकी वाह वाही हो रही हैं उन्होंने अपने इस नेक काम से एक बच्ची का साल बर्बाद होने से बचा लिया।

PT

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।