जहांआरा की कभी शादी क्यों नहीं हुई?

(Wikimedia Commons)

 

मुगल साम्राज्य (Mughal Dynasty)

इतिहास

जहांआरा की कभी शादी क्यों नहीं हुई?

मुमताज की मौत के बाद ही उनके पति शाहजहां सदमे में आ गए थे और वह पूर्ण रूप से अपनी बेटी जहांआरा और बेटे दारा शिकोह (Dara Shikoh) पर निर्भर हो गए थे।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

न्यूजग्राम हिंदी: भारत में शुरुआत से ही कई राजा हुए। कभी भारत पर मुगलों ने राज किया था उसी वक्त से मुगलों से संबंधित बहुत से किस्से और कहानियां प्रचलित हैं। मुगल इतिहास में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

शाहजहां (Shahjahan) मुगल साम्राज्य (Mughal Dynasty) के पांचवें बादशाह थे। उनकी और मुमताज (Mumtaj) की सबसे बड़ी बेटी जहांआरा (Jahan Aara) थी। लेकिन क्या आप जहांआरा के बारे में यह तथ्य जानते हैं कि वह पूरी उम्र कुंवारी ही रही। जी हां, उन्होंने कभी शादी नहीं की। उनके पूरे उम्र कुंवारे रहने के पीछे के बहुत से तर्क सुने जाते हैं।

उन्हें अपने पिता से बहुत सी संपत्ति और रियासतें तोहफे में मिली थी। उनके नाम बहुत सी उपलब्धियां भी दर्ज हैं और वह मुगल साम्राज्य की सबसे अमीर महिला भी थी। लेकिन फिर भी उनकी शादी कभी नहीं हो पाई।

• इनमें से सबसे पहला तर्क यह है कि जहांआरा को कभी भी अपने स्तर का कोई शख्स नहीं मिल पाया।

• जब जहांआरा की मां की मृत्यु हो गई तो परिवार की सभी जिम्मेदारियां जहांआरा पर ही आ गई। मुमताज की मौत के बाद ही उनके पति शाहजहां सदमे में आ गए थे और वह पूर्ण रूप से अपनी बेटी जहांआरा और बेटे दारा शिकोह (Dara Shikoh) पर निर्भर हो गए थे। यह भी एक कारण था कि जहांआरा ने कभी विवाह नहीं किया।

जहाँआरा बेगम की कब्र

जहांआरा किसी भी मामले में अपनी माता से कम नहीं थी वह भी मुमताज जितनी ही खूबसूरत थी और ऐसा भी नहीं कहा जा सकता कि उन्हें कभी किसी से प्यार नहीं हुआ क्योंकि एक इतिहासकार का कहना है कि जहांआरा के प्रेमी चुपके चुपके उनसे मिलने आया करते थे। लेकिन फिर भी उनकी शादी नहीं हो पाई उनकी शादी न हो पाने का एक कारण शाहजहां का बेटी के प्रति अथाह प्रेम भी बताया जाता है।

PT

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।