कंझावला केस: अंजलि के घर चोरी (IANS)

 

निधि पर चोरी का शक

उत्पीड़न/अपराध

कंझावला केस: अंजलि के घर चोरी, निधि पर शक

अंजलि की एक रिश्तेदार अनु ने कहा कि पड़ोसियों ने उन्हें चोरी के बारे में बताया था और कहा, चोरी के पीछे हमें निधि का हाथ होने का शक है।'

न्यूज़ग्राम डेस्क

दिल्ली (Delhi) के कंझावला (Kanjhawala) केस में मारी गयी अंजलि के घर में अज्ञात लुटेरों ने तोड़फोड़ की और टीवी समेत अन्य सामान उठा ले गए। चोरी के इस मामले में पुलिस अभी तक कोई ब्योरा नहीं दे पाई है, लेकिन स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्होंने अंजलि के परिवार के सदस्यों को सोमवार सुबह करीब 7.30 बजे उनके घर में लूट की सूचना दी। घर का ताला टूटा हुआ था और कई सामान गायब थे। अमन विहार थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अंजलि की एक रिश्तेदार अनु ने कहा कि पड़ोसियों ने उन्हें चोरी के बारे में बताया था और कहा, चोरी के पीछे हमें निधि का हाथ होने का शक है।''

निधि पकड़े जाने के डर से अपना सामान हमारे घर में रखने की कोशिश कर रही है। अंजलि के परिजन भी पुलिस पर उंगली उठा रहे हैं। 1 जनवरी को, अंजलि और निधि रोहिणी के एक होटल में पार्टी के बाद घर जा रहे थे। इस दौरान उनकी मारुति बलेनो कार से टक्कर हो गई। निधि को मामूली चोटें आईं, लेकिन अंजलि कई किलोमीटर तक कार के नीचे घसीटती चली गई। इससे पहले, पुलिस ने निधि का धारा 164 सीआरपीसी के तहत बयान दर्ज किया था और घटना की चश्मदीद गवाह बनाया। पुलिस ने सात आरोपियों आशुतोष, अंकुश खन्ना, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया था। अंकुश को हाल ही में कोर्ट ने जमानत दी थी।

गोल्फ आप किसी भी उम्र में खेल सकते हैं: कपिल देव

'पार्टनर' के सेट पर सलमान खान मुझे देखते ही हंसने लगे थे : रजत बेदी

Diwali 2025: दीपावली पर किस भगवान का रहता है शासन?

"भ्रष्टाचार और जबरन वसूली का अड्डा तिहाड़ जेल"- पूर्व सुपरिटेंडेंट सुनील कुमार गुप्ता

पेट से जुड़ी सभी बीमारियों के लिए लाभकारी है ईसबगोल, जानें लेने का सही तरीका