करवाचौथ: जनपद के भूता थाना क्षेत्र में पत्नी के करवा चौथ पर नहीं आने पर एक युवक ने आत्महत्या कर ली [Pixabay] 
उत्पीड़न/अपराध

करवाचौथ पर पत्नी नहीं आई तो पति ने कर ली आत्महत्या

गुरुवार की सुबह जब काफी देर तक प्रमोद कमरे से बाहर नहीं निकला तो घर वालों ने उसे आवाज लगाई काफी देर कोशिश करने के बाद भी जब कमरे के अंदर से प्रमोद की कोई आवाज नहीं आई तो अनहोनी होने की आशंका पर दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Sarita Prasad

अक्सर ऐसी चौंकाने वाली खबरें सुनने को मिल जाती है की जिसे सुनकर होश उड़ जाते हैं। आजकल की युवा पीढ़ी काफी सेंसिटिव स्वभाव की हो चुकी है और प्यार के मायने तो आजकल की युवा पीढ़ी में कुछ इस कदर बदल गया है कि वे लोग हर छोटी-छोटी बातों पर काफी एग्रेसिव दिखाई देते हैं। लेकिन यहां तो हद ही हो गई जब करवा चौथ पर पत्नी नहीं आई तो पति ने आत्महत्या कर ली। यूपी से आई इस खबर ने पूरे देश को चौंका दिया। तो चलिए इससे जुड़े पूरे मामले को बताते हैं।

युवा ने की आत्महत्या

जनपद के भूता थाना क्षेत्र में पत्नी के करवा चौथ पर नहीं आने पर एक युवक ने आत्महत्या कर ली गुरुवार जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो घर में कोहराम छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पचनाम भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। भूता थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश बाबू मिश्रा ने बताया कि एक युवक की लाश उसके कमरे में मिली परिजनों ने पत्नी से विवाद की बात कही है शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया और मामले की जांच की जा रही है। आखिर क्या वजह थी जिसके चलते प्रमोद ने आत्महत्या जैसे कदम उठा लिए।

एक युवक की लाश उसके कमरे में मिली [Wikimedia Commons]

पत्नी से हुआ था विवाद

प्रमोद के दादा बाबूराम ने बताया कि प्रमोद की पत्नी प्रीति 2 महीने पहले मायके गई थी। उन्होंने बताया कि बुधवार को करवा चौथ पर प्रीति के घर लौटने को लेकर प्रमोद का अपनी सास से फोन पर विवाद हुआ था। प्रमोद ने फोन पर प्रीति के घर वापस लौट के सिफारिश भी की लेकिन वह वापस नहीं आई। ऐसा कहा जा रहा है कि प्रीति और प्रमोद के बीच में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था प्रमोद लगातार उसे मनाने की कोशिश कर रहा था लेकिन प्रीति वापस आने को तैयार नहीं थी। करवा चौथ वाले दिन जब लाख कोशिशें के बाद भी प्रीति घर वापस नहीं आई तो प्रमोद अपने कमरे में जल्दी ही सोने चला गया।

गुरुवार की सुबह जब काफी देर तक प्रमोद कमरे से बाहर नहीं निकला [Pixabay]

गुरुवार की सुबह जब काफी देर तक प्रमोद कमरे से बाहर नहीं निकला तो घर वालों ने उसे आवाज लगाई काफी देर कोशिश करने के बाद भी जब कमरे के अंदर से प्रमोद की कोई आवाज नहीं आई तो अनहोनी होने की आशंका पर दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए। कमरे के अंदर का नजारा देखकर पूरे घर वाले चौंक गए और घर में कोहराम मच गया प्रमोद कश्यप कमरे में पड़ा था उसने आत्महत्या कर ली थी प्रमोद की आत्महत्या की जानकारी लगते ही पूरे घर में मातम छा गया।

पीएम मोदी का बिहार-बंगाल दौरा, 36 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

टेक्सास में भारतीय व्यक्ति की हत्या पर ट्रंप ने किया वादा, 'न्याय की पूरी सीमा तक कार्रवाई'

शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म 'ओ रोमियो' की रिलीज डेट हुई फाइनल

मानव कौल और मोहम्मद जीशान अय्यूब लेकर आ रहे हैं 'रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब' की कहानी, जल्द होगी रिलीज

बिग बॉस 19: अमाल मलिक की आवाज के फैन हुए अक्षय कुमार