World Computer Literacy Day (Wikimedia)
World Computer Literacy Day (Wikimedia) विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस
शिक्षा

World Computer Literacy Day 2022: जानिए इस दिन का महत्व

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

आज के वक्त में डिजिटलीकरण (Digitalization) की वजह से कंप्यूटर (Computer) की मदद लेकर अपने बड़े से बड़े काम को भी पलक झपकते ही कर सकते हैं। यही नहीं हम अपनी सूचनाएं भी एक पल में ही दूसरे देश तक पहुंचा सकते हैं। लेकिन आज भी बहुत से लोग इसका उपयोग करना नहीं जानते। वह इस बात से अनजान है कि इसका प्रयोग कैसे किया जाता है? और यह कैसे काम करता है? लेकिन आज के वक्त में लोगों को यह जानना जरूरी है कि कंप्यूटर कैसे काम करते हैं और इससे काम कैसे किया जा सकता है। प्रत्येक वर्ष 2 दिसंबर को पूरे विश्व में विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस (World Computer Literacy Day) के रूप में मनाया जाता है।

कंप्यूटर साक्षरता से आशय यह है कि कंप्यूटर प्रोग्राम क्या है और यह कैसे काम करता है? इस दिन का उद्देश्य आम जनता, किशोर और बच्चों को डिजिटल साक्षरता प्रदान करना है और उसके लिए प्रोत्साहित करना है साथ ही इसका उद्देश्य यह भी है कि लोग संचार प्रौद्योगिकी का पूर्ण उपयोग करने के लिए प्रेरित हो।

इस दिन का इतिहास

इस दिन की शुरुआत एक भारतीय कंपनी एनआईआईटी (NIIT) ने अपने 21 वी वर्षगांठ जो कि 2001 में थी को की थी। क्योंकि उन्होंने कंप्यूटर साक्षरता के उपयोग का अनुपात देखा था। उन्होंने पाया कि कंप्यूटर उपयोगकर्ताओं की संख्या सिर्फ पुरुषों में है और महिला व बच्चे कंप्यूटर का इस्तेमाल बहुत कम करते हैं।

आज के वक्त में हर दूसरा व्यक्ति पूरी तरह से कंप्यूटर के उपयोग पर निर्भर है कि अधिक से अधिक लोग कंप्यूटर के उपयोग और दुरुपयोग के बारे में अवगत हो।

(PT)

मई के पहले रविवार के दिन मनाया जाता है वर्ल्ड लाफ्टर डे, जानिए क्यों जरूरी है हंसना

कहावतों में सुनते आ रहे हैं “तीस मार खान”, जानिए असल में कौन हैं ये?

चुनाव आयोग ने तेलंगाना राज्य में बदल दिया मतदान का समय, अब कड़ी धूप से बच सकेंगे मतदाता

रहस्यों से भरा है केदारेश्‍वर गुफा मंदिर, केवल एक स्तंभ पर है खड़ा

मई में कब है मोहिनी एकादशी? इस दिन व्रत रखने से सदा बनी रहती है श्री हरि की कृपा