न्यूज़ग्राम हिंदी: 80 के दशक की बहुचर्चित फिल्म 'मैने प्यार किया'(Maine Pyaar Kiya), किसको नहीं याद है। अपनी खूबसूरत कहानी और हिट गानों के लिए एवरग्रीन फिल्म की अदाकारा भाग्यश्री(Bhagyashree) को कौन नहीं जानता है। 23 फरवरी को यह एक्ट्रेस अपना 54वा जन्मदिन(Bhagyashree Birthday ) मनाने जा रहीं हैं। बढ़ती उम्र के साथ उनकी खूबसूरती भी बढ़ती दिखाई देती है।
साल 1989 में आई फिल्म 'मैंने प्यार किया' से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली यह हीरोइन भाग्यश्री ने अपनी पहली ही फिल्म से बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था। 80 के दशक की हिट फिल्मों में से एक में काम करने वाली एक्ट्रेस अपनी 'नो किस पॉलिसी'(No Kiss Policy) के लिए भी जानी जाती हैं। हालांकि यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि इससे पहले भी वह टीवी सीरियल अमोल पालेकर के शो , 'कच्ची धूप'(Kacchi Dhoop) में भी काम कर चुकी थी।
महाराष्ट्र के सांगली में एक शाही मराठा परिवार से ताल्लुक रखने वाली भाग्यश्री के पिता विजय सिंह राव माधवराव पटवर्धन सांगली के राजा थे। अपनी पहली फिल्म के लिए उन्हें अपने को स्टार सलमान खान(Salman Khan) से तीन गुना ज़्यादा फीस मिली थी। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला।
Bhagyashree Birthday: शाही घराने की वह लड़की जिसने अपनी पहली ही फिल्म से बॉलीवुड में तहलका मचा दिया
अपने दोस्त हिमालय दासानी से शादी की चाह रखने वाली भाग्यश्री ने उनसे शादी करने के लिए अपना घर तक छोड़ दिया। इसके बाद दोनों ने मंदिर में जाकर शादी की। पहली फिल्म के बाद उन्होंने 'कैद में है बुलबुल', 'पायल' और 'त्यागी' जैसी फिल्मों में काम किया हालांकि वह खास कमाल नहीं दिखा पाईं। आगे चलकर उन्होंने ने फिल्मों से दूरी बनाते हुए अपना पूरा ध्यान गृहस्थी में लगा लिया।
अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने किस्सा बताते हुए कहा कि एक बार सलमान खान के साथ एक फोटोशूट के दौरान फोटोग्राफर ने सलमान को कोने में ले जाकर कहा कि मैं जैसे ही कैमरा सेटअप करूंगा तुम उसे पकड़ कर किस कर देना। यह सुनकर वह चौंक गईं हालांकि सलमान ने कहा आप जो भी चाहते हैं उसके लिए भाग्यश्री से परमिशन लेना होगा। यह सुनते ही भाग्यश्री के जान में जान आई और वह काम कर सकीं।
VS