दिल्ली के बदनाम इलाके जीबी रोड से एक अफगान लड़की को बचाए जाने की यह घटना न केवल मानव तस्करी की भयावहता को उजागर करती है, बल्कि यह भी बताती है कि एक जागरूक नागरिक की संवेदनशीलता किसी की ज़िंदगी बदल सकती है। [सांकेतिक चित्र]  Canva AI
अन्य

धोखा, दर्द और हिम्मत : जीबी रोड (GB Road) से बचाई गई एक अफगान छात्रा की कहानी

दिल्ली (Delhi) के जीबी रोड (GB Road) पर बेची गई अफगान (Afghan) कि लड़की को एक साहसी महिला ने बचाया। प्रेमी ने धोखा देकर उसे तस्करों (Trafficking) को सौंप दिया था। चेहरा जला हुआ था, पासपोर्ट जब्त था। महिला ने उसे अपनी बेटी मानकर सुरक्षा दी और उसके परिजनों तक पहुँचाकर नई ज़िंदगी दिलाई।

न्यूज़ग्राम डेस्क

दिल्ली (Delhi) के बदनाम इलाके जीबी रोड (GB Road) से एक अफगान (Afghan) की लड़की को बचाए जाने की यह घटना न केवल मानव तस्करी (Trafficking) की भयावहता को उजागर करती है, बल्कि यह भी बताती है कि एक जागरूक नागरिक की संवेदनशीलता किसी की ज़िंदगी बदल सकती है। यह कहानी शुरू होती है एक महिला के उस सवाल से, चार महीने पहले एक बहादुर महिला हापुड़ की पूर्व मजिस्ट्रेट अतुल शर्मा ने एक पॉडकास्ट में इस दर्दनाक कहानी को उजागर किया। जब उन्होंने एक लड़की से उसका नाम पूछा। लड़की को हिंदी नहीं आती थी, इसलिए वह मौन रही। तब महिला ने अंग्रेज़ी में लिखा "What's your name?" और जवाब में लड़की ने दो पन्नों पर अपनी आपबीती लिख दी। लड़की का नाम सफ़िया था। वह अफगानिस्तान से पढ़ाई के लिए दिल्ली आई थी और पीजी में रहती थी। उसका एक प्रेमी था, जो मुस्लिम था। उस युवक ने उसे कोर्ट मैरिज का झांसा देकर कहा कि शादी के बाद उसके पिता कुछ नहीं कर पाएंगे। प्रेम में अंधी होकर सफ़िया उस लड़के के बातों में आ गयी। लेकिन इस प्रेमी ने उसे धोखा दिया और किसी दलाल के ज़रिए उसे जीबी रोड पर बेच दिया। लड़की का पासपोर्ट और वीजा उससे छीन लिया गया।

अतुल शर्मा को जब यह सब ज्ञात हुआ तो उन्होंने बिना डरे उस दलाल महिला को ज़ोरदार तमाचा जड़ा और सख़्ती से पासपोर्ट व वीजा वापस मांगा। जब वह टालमटोल करने लगी, तो अतुल शर्मा ने धमकी दी कि अगर पासपोर्ट नहीं दिए गए तो पुलिस कार्रवाई होगी। डर के मारे उस दलाल महिला ने सफ़िया का पासपोर्ट और बचे हुए दस्तावेज़ भी लौटा दिए। इसके बाद अतुल शर्मा सफ़िया को लेकर उसके कॉलेज पहुंचीं, जहां पता चला कि वह छात्रा पिछले 5-6 महीनों से कॉलेज नहीं आई थी। कॉलेज प्रशासन ने बेहद लापरवाही से कहा कि आजकल के बच्चे क्या कर रहे हैं, इसकी परवाह करना उनका काम नहीं। कॉलेज का रवैया चौंकाने वाला था, लेकिन अतुल शर्मा ने हिम्मत नहीं हारी।

एक महिला की करुणा और साहस ने एक ज़िंदगी को नई राह दी। [सांकेतिक चित्र]

जब अतुल शर्मा ने कॉलेज वालों से उसके परिजनों से संपर्क करने को कहा, तो उसके परिजनों ने 15 दिनों की मोहलत मांगी, उसके बाद परिजनों को बुलाने की योजना बनी। कॉलेज वालों ने कहा कि सफ़िया का हॉस्टल कमरा अब भी सुरक्षित है और वह यहीं रह सकती है। अतुल शर्मा ने सफ़िया से कहा कि वह अब नकाब हटा दे। लेकिन लड़की मना करती रही। अंत में जब अतुल शर्मा ने जबरन (Forced) उसका नकाब हटवाया तो उसकी आंखें भर आईं, लड़की का चेहरा जला हुआ था। कॉलेज की प्रिंसिपल और टीचर्स ने बताया कि पहले वह बेहद सुंदर थी।

यह भी पढ़ें: इंदिरा गांधी को जब लगी थी गोली

यह जानकर अतुल शर्मा और भी विचलित हो गईं। सफ़िया ने बताया कि उसके प्रेमी ने किसी गर्म चीज़ से उसके गाल पर हमला किया था, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह जल गया। वह न केवल प्रेम में ठगी गई थी, बल्कि शारीरिक और मानसिक हिंसा की शिकार भी हुई थी। उसके बाद अतुल शर्मा ने उसे गले से लगाते हुए कहा,"बेशक तुम किसी और देश की हो, लेकिन अब से तुम मेरी बेटी हो। हमेशा मेरे से जुड़े रहना।" और आज भी सफ़िया उनके साथ जुड़ी हुयी है । फिर 15 दिन बाद जब उसके माता-पिता दिल्ली पहुंचे, तो अपनी बेटी को वापस अपने साथ ले गए।

दिल्ली के जीबी रोड पर बेची गई अफगान कि लड़की को एक साहसी महिला ने बचाया। [सांकेतिक चित्र]

यह घटना एक समाज के लिए आइना है, जहां प्रेम के नाम पर विश्वासघात, कॉलेज की लापरवाही, और मानव तस्करी (Trafficking) की कड़वी सच्चाई मौजूद है, वहीं एक महिला की करुणा और साहस ने एक ज़िंदगी को नई राह दी। [Rh/PS]

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!

भारत निर्वाचन आयोग: ताक़त, दबाव और कमज़ोरियाँ

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी