केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह Wikimedia
राष्ट्रीय

अगर सरदार पटेल भारत के पहले पीएम होते तो देश को इतनी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता: अमित शाह

अगर सरदार पटेल नहीं होते तो भारत का नक्शा ऐसा नहीं होता। वो आधा अधूरा होता।

न्यूज़ग्राम डेस्क

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर दिल्ली के सरदार पटेल स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शिरकत की। इस मौके पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में एक आम राय है कि अगर सरदार पटेल (Sardar Patel) भारत (India) के पहले पीएम होते तो देश को आज जितनी भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, उनमें से अधिकांश का सामना न करना पड़ता।

अमित शाह के सरदार पटेल स्कूल पहुंचने पर मोरबी त्रासदी को देखते हुए कार्यक्रम को कम कर दिया गया और एक मिनट के मौन के बाद इसे शुरू किया गया। अमित शाह ने बच्चों से कहा कि सरदार पटेल को कांग्रेस वर्किंग कमिटी (Congress Working Committee) में सबसे ज्यादा वोट मिले थे। अगर वो चाहते तो प्रधानमंत्री बन सकते थे। मगर उन्होंने वो पद त्याग दिया।

अमित शाह/सरदार पटेल

अमित शाह ने बताया कि अमूल के रूप में देश के कोऑपरेटिव मूवमेंट को जमीन पर उतारने का काम भी सरदार पटेल ने ही किया है। आज भारत का जो नक्शा है, अगर सरदार पटेल नहीं होते तो भारत का नक्शा ऐसा नहीं होता। वो आधा अधूरा होता। अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर भी अगर भारत का मुकुट है, तो वो भी सरदार पटेल की वजह से है।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि दुनिया की अर्थतंत्र की तालिका में भारत ब्रिटेन (Britain) को पीछे छोड़कर पांचवें नंबर पर आया है। ये अपने पुरुषार्थ के आधार पर आया है। जिन्होंने हमारे ऊपर 150 साल राज किया, हमने उनको पीछे छोड़ा है। यही नहीं मेच्योर डेमोक्रेसी (Democracy) देने का काम भी सरदार पटेल ने किया है। सरदार पटेल ने ही अंबेडकर (Ambedkar) को संविधान बनाने का काम दिया और कई जगहों पर दखल देकर उसे संतुलित करने का काम भी किया।

अमित शाह ने आगे ये भी कहा कि 75 सालों में हमने देश को सुरक्षित किया है। आज कोई भी भारत की सीमा और सेना का अपमान नहीं कर सकता। देश के 80 करोड़ लोग जो अलग जीवन जी रहे थे, उन्हें आगे लाने का काम भी किया है। 2-5 सालों में हम दुनिया के प्रमुख देशों के नजदीक पहुंच जाएंगे।

आईएएनएस/RS

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।