KKRvsRCB: फैंस के द्वारा की गई विशेष पूजा में बड़ा हादसा टला

(RCB, Twitter)

 

आईपीएल

खेल

KKRvsRCB: फैंस के द्वारा की गई विशेष पूजा में बड़ा हादसा टला

जब कपूर में आग लगाई गयी तो घटनास्थल पर तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गयी। वाहनों को हुई क्षति को लेकर विवरण की प्रतीक्षा है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: आईपीएल (IPL) टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Banglore) के प्रशंसकों द्वारा कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ गुरूवार को जीत के लिए धर्मराया स्वामी मंदिर (Dharmaraya Swamy Temple) में विशेष पूजा उलटी पड़ गयी जब उनके द्वारा भारी मात्रा में जलाये गए कपूर से परिसर में खड़ी कई बाइकों ने आग पकड़ ली।

अधिकारी घटना स्थल पर दौड़े और बड़ी आपदा को होने से टाल दिया।

आरसीबी के प्रशंसकों सैकड़ों किलोग्राम कपूर जलाया। कपूर को एनआर जंक्शन से मंदिर तक रखा गया था। हालांकि लाउड स्पीकर पर बार-बार यह घोषणा की गयी कि कपूर के ढेर के पास रखे गए दो पहिया वाहनों को हटा लें लेकिन वे हटाए नहीं गए।

जब कपूर में आग लगाई गयी तो घटनास्थल पर तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गयी। वाहनों को हुई क्षति को लेकर विवरण की प्रतीक्षा है।


--आईएएनएस/PT

रैप स्टार बोहेमिया का धमाकेदार कमबैक, 1 नवंबर को दुबई में आसिम रियाज के साथ देंगे लाइव परफॉर्मेंस

बहुत गर्म चाय पीना पड़ सकता है भारी, वैज्ञानिकों ने बताया कैंसर का खतरा

माधुरी दीक्षित ने पति श्रीराम नेने के साथ मनाई शादी की 26वीं सालगिरह

लालू यादव के हाथों सिंबल मिलने पर खेसारी लाल खुश, छपरा से करेंगे नामांकन

योग से बनेगा पाचन तंत्र मजबूत, कब्ज की समस्या होगी दूर