बिहार पुलिस के कांस्टेबल की पीट-पीटकर हत्या।(Image: Wikimedia Commons) 
बिहार

बिहार पुलिस के कांस्टेबल की पीट-पीटकर हत्या

बिहार(Bihar) के मुजफ्फरपुर(Muzaffarpur) जिले के कांटी थाना क्षेत्र में बिहार पुलिस(Bihar Police) के एक कांस्टेबल(Constable) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

बिहार(Bihar) के मुजफ्फरपुर(Muzaffarpur) जिले के कांटी थाना क्षेत्र में बिहार पुलिस(Bihar Police) के एक कांस्टेबल(Constable) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बिहार पुलिस के कांस्टेबल पद पर कार्यरत बिपेंद्र कुमार सिंह(Bipendra Kumar Singh) छुट्टी में अपने घर जदु छपरा गांव आया था। बताया जाता है कि पड़ोसी (गोतिया) से पहले से ही एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। सुबह में जब बिपेंद्र अपने घर के बाहर खड़े थे, इसी दौरान पाटीदारों ने लाठी-डंडे से उनके ऊपर हमला बोल दिया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुजफ्फरपुर (पश्चिम) के पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही।(IANS/RR)

लड़कियों का विरासत अधिकार: समानता का सपना

पहलगाम हमले से सियासी भूचाल : शिमला समझौता निलंबित, इंदिरा गांधी की ‘दुर्गा छवि’ दोबारा चर्चा में

1952 से अब तक: भारत की वो महिलाएँ जिन्होंने जीता मिस यूनिवर्स का ताज

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!