दिल्ली: CBI अधिकारी बनकर 11 लाख रुपये की चोरी करने वाले बाप बेटे गिरफ्तार

 

11 लाख रुपये की चोरी करने वाले बाप बेटे गिरफ्तारIANS

दिल्ली

दिल्ली: CBI अधिकारी बनकर 11 लाख रुपये की चोरी करने वाले बाप बेटे गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने खुद को सीबीआई(CBI) अधिकारी बताकर 11 लाख रुपये से भरा बैग लूटने के आरोप में एक व्यक्ति और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने खुद को सीबीआई(CBI) अधिकारी बताकर 11 लाख रुपये से भरा बैग लूटने के आरोप में एक व्यक्ति और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

आरोपियों की पहचान शाहीन बाग निवासी मोहम्मद इंतजार (46) और उनके 19 वर्षीय बेटे मोहम्मद यूसुफ के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, पुलिस की एक टीम मंगलवार को सराय काले खां फ्लाईओवर के पास गश्त कर रही थी, तभी उन्होंने एक व्यक्ति को 'चोर-चोर' चिल्लाते हुए सुना।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) राजेश देव ने कहा, "यह भांपते हुए कि कुछ गलत हो गया है, पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची जहां उन्होंने देखा कि दो लोग भाग रहे हैं। कुछ दूर पीछा करने के बाद दोनों को पकड़ लिया गया।"

इस बीच आरोपी का पीछा कर रही पीड़ित भी मौके पर पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसके मालिक ने उसे 11 लाख रुपये नकद से भरा बैग पंजाबी बाग स्थित उसके आवास पर देने के लिए दिया था।

डीसीपी ने आगे बताया, "जब वह पंजाबी बाग जा रहे थे तो पीछे से दो व्यक्ति आए और खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर उनका बैग चेक किया। तय सीमा से अधिक कैश ले जाने पर जेल भिजवाने की धमकी दी।"



इसके बाद, आरोपी पीड़ित को आईटीओ स्थित अपने 'फर्जी' कार्यालय ले जाने के लिए एक ऑटो-रिक्शा में सवार हो गए, लेकिन जब वे सराय काले खां फ्लाईओवर के पास पहुंचे, तो उन्होंने उसका बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गए।

डीसीपी ने कहा, "भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत सनलाइट कॉलोनी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और पिता-पुत्र की जोड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके कब्जे से 11 लाख रुपये नकद से भरा बैग बरामद किया गया है।"

--आईएएनएस/VS

शक्ति कपूर ने 'हीरो नंबर 1' के साथ मनाया 73वां जन्मदिन, बेटी श्रद्धा कपूर ने दिखाई झलक

ऋषि कपूर की 73वीं जयंती पर नीतू कपूर ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

नीति आयोग ने शुरू किया जिला और ब्लॉक स्तर पर 'ब्रेन हेल्थ इनिशिएटिव', 12 जिलों में पायलट प्रोग्राम

स्वतंत्रता से सत्ता तक: सत्येंद्र नारायण सिन्हा का सियासी सफर बेमिसाल, राजनीति में बनाई खास पहचान

असम ओलंपिक संघ ने 'भोगेश्वर बरुआ' राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार की शुरुआत की