जल्दी मिलेगी कश्मीर को पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन।
जल्दी मिलेगी कश्मीर को पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन। IANS
जम्‍मू एवं कश्‍मीर

इस दिन मिलेगी कश्मीर को पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन

न्यूज़ग्राम डेस्क

2 अक्टूबर से जम्मू-कश्मीर रेल लिंक के 137 किलोमीटर लंबे बनिहाल-बारामूला कॉरिडोर पर इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने लगेगी। भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि, इस प्रोजेक्ट पर अगस्त 2019 से काम चल रहा है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि, इलेक्ट्रिक रेल लिंक का अनिवार्य प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता (पीसीईई) निरीक्षण 26 सितंबर को होगा और गांधी जयंती पर परियोजना का उदघाटन किया जाएगा।

सूत्रों ने कहा, "137 किलोमीटर लंबी इलेक्ट्रिक ट्रेन लिंक के बारामूला-बडगाम हिस्से पर परीक्षण पहले ही पूरा हो चुका है, जबकि शेष बडगाम-बनिहाल हिस्से पर परीक्षण 20 सितंबर को किया जाएगा।"

बनिहाल से बारामूला तक ट्रेन लिंक 324 करोड़ रुपये है।

बनिहाल-बारामूला रेल लिंक के विद्युतीकरण से वायु प्रदूषण कम होगा और परिचालन लागत में 60 प्रतिशत की कमी आने की उम्मीद है।

(आईएएनएस/DB)

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर बाल गोपाल का आशीर्वाद पाने के लिए इस प्रकार करें पूजा

यदि चुनाव के दौरान ही किसी प्रत्याशी की हो जाए मौत, तब क्या होगा इसके बाद?

भारत के एक गांव को कहा जाता है धरती का चांद, यहां की खूबसूरती है स्वर्ग के समान

आजाद भारत का पहला अरबपति अपने कंजूस हरकतों के लिए था बदनाम

चंदा लेकर बनाई गई थी फिल्म “मंथन”, अब कान्स फिल्म फेस्टिवल में इसे किया जाएगा प्रदर्शित