जल्दी मिलेगी कश्मीर को पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन। IANS
जम्‍मू एवं कश्‍मीर

इस दिन मिलेगी कश्मीर को पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन

बनिहाल-बारामूला रेल लिंक के विद्युतीकरण से वायु प्रदूषण कम होगा और परिचालन लागत में 60 प्रतिशत की कमी आने की उम्मीद है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

2 अक्टूबर से जम्मू-कश्मीर रेल लिंक के 137 किलोमीटर लंबे बनिहाल-बारामूला कॉरिडोर पर इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने लगेगी। भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि, इस प्रोजेक्ट पर अगस्त 2019 से काम चल रहा है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि, इलेक्ट्रिक रेल लिंक का अनिवार्य प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता (पीसीईई) निरीक्षण 26 सितंबर को होगा और गांधी जयंती पर परियोजना का उदघाटन किया जाएगा।

सूत्रों ने कहा, "137 किलोमीटर लंबी इलेक्ट्रिक ट्रेन लिंक के बारामूला-बडगाम हिस्से पर परीक्षण पहले ही पूरा हो चुका है, जबकि शेष बडगाम-बनिहाल हिस्से पर परीक्षण 20 सितंबर को किया जाएगा।"

बनिहाल से बारामूला तक ट्रेन लिंक 324 करोड़ रुपये है।

बनिहाल-बारामूला रेल लिंक के विद्युतीकरण से वायु प्रदूषण कम होगा और परिचालन लागत में 60 प्रतिशत की कमी आने की उम्मीद है।

(आईएएनएस/DB)

राहुल गांधी का ‘हाइड्रोजन बम’ धमाका: चुनाव आयोग पर वोट चोरी का चौंकाने वाला आरोप

सर्दियों में भी रखें होंठों की नमी बरकरार, अपनाएं घरेलू और सुरक्षित उपाय

बिहार: पहले चरण का मतदान गुरुवार को, सम्राट, तेजस्वी, विजय सहित कई नेताओं के भविष्य का होगा फैसला

पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, कहा-बिहार में फिर से बनेगी एनडीए सरकार

राहुल गाँधी का "वोटर फ्रॉड" आरोप: ब्राज़ील मॉडल का इस्तेमाल कर वोटर फ्रॉड का लगाया आरोप