केरल में महिला की पूर्व दोस्त ने अस्पताल के अंदर चाकू मारकर की हत्या।(Wikimedia Commons) 
केरल

केरल में महिला की पूर्व दोस्त ने अस्पताल के अंदर चाकू मारकर की हत्या

केरल(Kerala) के कोच्चि(Kochi) के अंगमाली में एक निजी अस्पताल(Private Hospital) के अंदर शनिवार दोपहर एक 40 वर्षीय महिला की उसके पूर्व मित्र ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस(Police) ने यह जानकारी दी।

न्यूज़ग्राम डेस्क

केरल(Kerala) के कोच्चि(Kochi) के अंगमाली में एक निजी अस्पताल(Private Hospital) के अंदर शनिवार दोपहर एक 40 वर्षीय महिला की उसके पूर्व मित्र ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस(Police) ने यह जानकारी दी।

यह घटना तब हुई जब महिला अपनी बीमार मां को लेकर अस्पताल जा रही थी।

आरोपी(Criminal) की पहचान महेश के रूप में हुई जो अस्पताल की चौथी मंजिल पर अपने पूर्व दोस्त से मिलने आया और तीखी बहस के बाद उस पर चाकू से कई बार वार किया।

महिला की चीख-पुकार सुनकर दर्शक और सुरक्षा कर्मचारी मौके की ओर दौड़े और महेश को काबू कर लिया।

पुलिस को सूचित किया गया, इसके बाद उसने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

इस वारदार के पीछे का मकसद क्‍या था, अभी पता नहीं चल पाया है।(IANS/RR)

जब देवी भी होती हैं रजस्वला! जानिए कामाख्या मंदिर का चौंकाने वाला रहस्य

बिहार का अनोखा नागपंचमी मेला : गले में सांप, मुंह में विषधर और आस्था की अद्भुत झलक !

देवदासी की बेटी से भारत की पहली महिला विधायक तक : मुथुलक्ष्मी रेड्डी की बेमिसाल कहानी

जिन पर विश्वास किया, वही ले डूबे! जानिए चाणक्य के अनुसार किनसे बचें?

64 सूटकेस और एक तन्हा सुपरस्टार : राजेश खन्ना की जिंदगी का अनकहा सच