जब बोमन ईरानी एक वेटर का काम करते थे (Wikimedia)  बोमन ईरानी
मनोरंजन

जन्मदिन विशेष: जब बोमन ईरानी एक वेटर का काम करते थे

उन्होंने अधिकतर कॉमेडी की भूमिका ही निभाई। वह खुद एक पारसी हैं और उन्होंने अधिकतर पारसी का किरदार ही निभाया।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

2 दिसंबर 1959 को मुंबई (Mumbai) में जन्में बोमन ईरानी (Boman Irani) ने मुन्नाभाई एमबीबीएस, थ्री ईडियट्स, जॉली एलएलबी और संजू जैसी फिल्मों काम किया। उन्होंने 42 साल की उम्र से फिल्मों में डेब्यू किया। लेकिन आप शायद ही जानते होंगे कि उन्हें फोटोग्राफी (Photography) का भी बहुत शौक है। स्कूल में 12वीं कक्षा में उन्होंने क्रिकेट मैचों की फोटो खींची जिसके लिए उन्हें थोड़े पैसे भी मिले। इन्होंने प्रोफेशनल तौर की फोटोग्राफी पहली बार पुणे (Pune) में बाइक रेस (Bike Race) से शुरू की।

मुंबई में हुए बॉक्सिंग वर्ल्ड कप (Boxing World Cup) को भी कवर किया। मुंबई के मीठाबाई (Meethibai) कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद वही के ताज होटल (Taj hotel) में 2 साल तक काम किया। इन्होंने होटल में बतौर वेटर और रूम सर्विस स्टाफ के रूप में काम किया। लेकिन कुछ मजबूरी के कारण उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी और अपने परिवार के साथ ही काम में जुट गए। 14 साल तक उन्होंने अपनी मां के साथ बेकरी की दुकान में हाथ बटाया। इसी बीच उनकी मुलाकात कोरियोग्राफर श्यामक डावर से हुई और उन्होंने बोमन थिएटर में काम करने की सलाह दी।

मुन्ना भाई एमबीबीएस से मिली पहचान (Wikimedia)

उन्होंने अधिकतर कॉमेडी की भूमिका ही निभाई। वह खुद एक पारसी हैं और उन्होंने अधिकतर पारसी का किरदार ही निभाया। और आहिस्ता आहिस्ता वह थिएटर में अपनी पहचान बनाने में सफल रहे। इसके बाद थोड़े संघर्ष के बाद 2001 में उन्होंने दो अंग्रेजी फिल्में एवरीबॉडी सेज आई एम फाइन एंड लेट्सटॉक मिली।

लेकिन बोमन को पहचान साल 2003 में आई फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस से मिली और वह अब तक 50 से भी ज्यादा फिल्में कर चुके हैं उनकी कुछ फिल्में हैं युवराज, 3 ईडियट्स, तीन पत्ती हम तुम और घोस्ट।

PT

रैप स्टार बोहेमिया का धमाकेदार कमबैक, 1 नवंबर को दुबई में आसिम रियाज के साथ देंगे लाइव परफॉर्मेंस

बहुत गर्म चाय पीना पड़ सकता है भारी, वैज्ञानिकों ने बताया कैंसर का खतरा

माधुरी दीक्षित ने पति श्रीराम नेने के साथ मनाई शादी की 26वीं सालगिरह

लालू यादव के हाथों सिंबल मिलने पर खेसारी लाल खुश, छपरा से करेंगे नामांकन

योग से बनेगा पाचन तंत्र मजबूत, कब्ज की समस्या होगी दूर