Viral: तीर्थस्थल में शौचालय नहीं मिला तो महिला ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

(IANS)

 
ज़रा हट के

Viral: तीर्थस्थल में शौचालय नहीं मिला तो महिला ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: कर्नाटक (Karnataka) की एक महिला का पत्र सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया है। राष्ट्रपति (President) को लिखे इस पत्र में उसने लिखा है कि कैसे चिक्कमेंगलुरु जिले के एक तीर्थस्थल में सार्वजनिक शौचालय के अभाव में उसे सार्वजनिक रूप से शौच के लिए मजबूर होना पड़ा। श्रद्धालु जडेम्मा ने कन्नड़ भाषा में पत्र लिखकर अपनी आपबीती का विस्तार से वर्णन किया है।

उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) से उन तीर्थस्थलों पर सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण सुनिश्चित करने का आग्रह किया है, जहां लाखों लोग आते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति उन जैसी महिला के लिए प्रेरणा और विश्वास की प्रतीक हैं।

पत्र में लिखा है, पत्र का मुख्य उद्देश्य मुझ जैसी आम महिलाओं की पीड़ा को सामने लाना है।

उन्होंने लिखा, कुछ दिन पहले में बाबाबुदनगिरी दत्तापीठ, मुलैय्यानगिरी और सीतालैयाय्यानगिरी गई थी। ये सभी हिंदू तीर्थस्थल हैं। बाबाबुदनगिरी में मुझे नित्यकर्म की जरूरत महसूस हुई। मुझे सार्वजनिक शौचालय नहीं मिला। जरूरत को दबाते हुए, मैं मुल्लैयानगिरी पहाड़ी पर चढ़ गई। मैंने शौचालय की तलाश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

बाद में मैं सीतालैयाय्यानगिरी पर चढ़ गई और सार्वजनिक शौचालय की तलाश की। हर पल जरूरत तेज होती जा रही थी। मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकी और अपमान का घूंट पीते हुए मैंने सार्वजनिक स्थान पर लघुशंका निवारण किया।

हर दिन लोग अपने धर्म और देवताओं के लिए लड़ते हैं। लेकिन, शौचालय बनाने के प्रति उनकी लापरवाही दुर्भाग्यपूर्ण है। जब हमें नित्यकर्म की जरूरत महसूस होती है, तो हम भूल जाते हैं कि हम किस धर्म के हैं और इसका निवारण करते हैं। दुनिया में अगर कोई जगह है जिसका उपयोग सभी धर्मों के लोग सभी जगहों पर करते हैं तो वह शौचालय है।

'राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Wikimedia Commons)

आप भी मेरी तरह एक महिला हैं। लेकिन, आप सत्ता में होने के कारण मेरी जैसी समस्याओं का सामना नहीं करती हैं और आपके पास आपकी सेवा करने के लिए लोग हैं। लेकिन, शौचालय की अनुपलब्धता ने मुझ जैसी महिलाओं की गरिमा को गिरा दिया है। आप एक सामान्य महिला पर नित्यकर्म की जरूरत के दबाव को समझ सकती हैं।

महिलाएं महिलाओं के सामने आने वाली कठिनाइयों को जानती हैं। लाखों लोग जिन तीर्थ स्थलों पर जाते हैं वहां सार्वजनिक शौचालय (Public Toilet) का अभाव संविधान के अनुच्छेद 19 और 21 का उल्लंघन है। हम मंगल ग्रह पर पहुंच गए हैं लेकिन इन तीर्थ केंद्रों पर शौचालय नहीं बना सके। .

भारत दुनिया में मधुमेह की राजधानी (Capital Of Diabetes) है। वे सार्वजनिक शौचालयों पर अत्यधिक निर्भर हैं। यदि आप यहां शौचालय की सुविधा का निर्माण करते हैं तो कर्नाटक के लोग याद रखेंगे।

--आईएएनएस/PT

भारतीय लिबरल पार्टी (BLP) ने एंटी करप्शन कमीशन (एसीसी) की स्थापना को मुख्य चुनावी वादा बनाया

BLP अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने दिल्ली के उपराज्यपाल को तिहाड़ जेल में गुंडों के बोलबाले पर लिखा पत्र

राजनीतिक महिषासुरों का वध कौन करेगा?, BLP अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने पूछा सवाल

"महात्मा गांधी के विचार और सिद्धांत आज पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं": बीएलपी अध्यक्ष डॉ.रायज़ादा।

BLP अध्यक्ष डॉ रायज़ादा ने पूछे अरविंद केजरीवाल से पांच बड़े सवाल