बाबर, औरगंजेब और अकबर नहीं, छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे नायक (ians)

 

रामदेव बाबा 

इतिहास

बाबर, औरगंजेब और अकबर नहीं, छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे नायक: रामदेव बाबा

उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का जीवन विजयी रहा। हमें इस इतिहास को जानना चाहिए। रामदेव ने कहा कि शिवाजी महाराज ने कभी किसी धर्म या वर्ग के साथ भेदभाव नहीं किया, बल्कि सभी को साथ लेकर चलते थे।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने रविवार को कहा कि अकबर (Akbar), बाबर (Babar) या औरंगजेब (Aurganzeb) नहीं, बल्कि छत्रपति शिवाजी महाराज (Chatrapai Shivaji Maharaj) हमारे हीरो हैं। बाबा रामदेव ने गोवा (Goa) के दक्षिणी जिले पोंडा (Ponda) में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाने के लिए गोवा सरकार (Goa Government) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया।

बाबा रामदेव ने कहा, ज्यादातर स्टेट बोर्ड या एनसीईआरटी (Ncert) की किताबों में हमें गलत इतिहास पढ़ाया गया है। (इन पुस्तकों में) मुगलों (Mughals) का महिमामंडन किया गया है हमें इसे बदलना होगा। अकबर, बाबर या औरंगजेब हमारे नायक नहीं हैं। हमारे महानायक छत्रपति शिवाजी महाराज, राणा प्रताप (Rana Pratap) , चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad), भगत सिंह (Bhagat Singh) और देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले हैं।

छत्रपति शिवाजी महाराज 

उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का जीवन विजयी रहा। हमें इस इतिहास को जानना चाहिए। रामदेव ने कहा कि शिवाजी महाराज ने कभी किसी धर्म या वर्ग के साथ भेदभाव नहीं किया, बल्कि सभी को साथ लेकर चलते थे। पाकिस्तान (Pakistan) में संकट के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश चार हिस्सों में बंट जाएगा। उन्होंने कहा, पाकिस्तान वित्तीय संकट (Economic Crisis) से गुजर रहा है। पाकिस्तान जल्द ही चार हिस्सों में बंट जाएगा। यह एक छोटा देश बना रहेगा।

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।