Central Excise Day: जानिए क्यों मनाया जाता है यह दिवस

 

Central Excise Day(Wikimedia Image)

विशेष दिन

Central Excise Day: जानिए क्यों मनाया जाता है यह दिवस

हर साल 24 फरवरी के दिन मनाया जाता है यह केंद्रीय शुल्क उत्पाद दिवस(Central Excise Duty)।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Vishakha Singh

न्यूज़ग्राम हिंदी: हर साल  24 फरवरी के दिन मनाया जाता है यह केंद्रीय शुल्क उत्पाद दिवस(Central Excise Duty)। इसके पीछे कारण है लोगों को कर के बारे जागरूक करना साथ ही इस क्षेत्र में जुड़े लोगों को उनके अच्छे कार्य के लिए सम्मानित करना है। बोर्ड द्वारा सेमिनार का आयोजन करके इस दिन कार्यक्रम किया जाता है।

इस दिन बोर्ड की तरफ से विभिन्न जागरूकता के कार्यक्रमों का आयोजन होता है। इस दिवस के पीछे केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क को लेकर आम जनता को जागरूक करने का उद्देश्य है। साल 1944 में इसी दिन नमक कानून और केंद्रीय उत्पाद शुल्क कानून को बनाया गया है तब से लेकर इस दिवस को मनाया जाता है। शुल्क विभाग की स्थापना ब्रिटिश द्वारा साल 1885 में की गई थी।

केंद्रीय सीमा शुल्क और उत्पाद बोर्ड द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। GST, कस्टम, केंद्रीय एक्साइज और नारकोटिक्स की जिम्मेदारी इस बोर्ड के पास होती है। एक तरीके से यह अप्रत्यक्ष कर है जो फैक्ट्रियों में निर्मित सभी उत्पादों पर लगता है।

VS

हिमालयी इलाके में उगने वाली मुलेठी है चमत्कारी, पेट से लेकर त्वचा रोगों तक में देती है राहत

'बिग बॉस 19' में दिखा इमोशन का तड़का, दिवाली पर मिला परिवार का प्यार लेकिन चुकानी पड़ी बड़ी कीमत

बिना अनुमति ऐश्वर्या राय की फोटो-वीडियो का इस्तेमाल गैरकानूनी: दिल्ली हाईकोर्ट

नाश्ते के लिए बेस्ट है दलिया, पूरे शरीर को देगा एनर्जी का फुल डोज

ऋतिक रोशन के पर्सनैलिटी राइट्स : दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, ई-कॉमर्स और सोशल प्लेटफॉर्म्स से हटाने होंगे पोस्ट