मोदी हटाओ देश बचाओ (Ians)

 

आम आदमी पार्टी 

राजनीति

"मोदी हटाओ देश बचाओ" के पोस्टर के मुद्दे पर जंतर मंतर पर जनसभा करने जा रही आम आदमी पार्टी

उन्होंने कहा कि इस समस्या का एक ही समाधान है, मोदी हटाओ-देश बचाओ। आम आदमी पार्टी जंतर-मंतर पर जनसभा अयोजित करेंगे।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: पीएम मोदी (Modi) के खिलाफ लगाए गए पोस्टरों पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi party) और बीजेपी (BJP) के बीच सियासी तकरार तेज हो गई है। अब आप ने इसको लेकर जंतर-मंतर पर 'मोदी हटाओ देश बचाओ (Modi Hatao Desh Bachao)' के नारे के तहत आन्दोलन करने का ऐलान किया है।

दिल्ली (Delhi) में आप संयोजक गोपाल राय ने पोस्टर विवाद दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के बाद बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि हम पीएम के खिलाफ आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा दिल्ली पुलिस महज पोस्टर लगाने पर एफआईआर (FIR) दर्ज कर रही है।

गोपाल राय ने बुधवार को कहा, मैं यह जानना चाहता हूं कि क्या यह कोई आपत्तिजनक पोस्टर है? अगर मोदी हटाओ-देश बचाओ का नारा आम आदमी पार्टी दे रही है तो इसमें उनको क्या दिक्कत है। बीजेपी भी विरोधी पार्टियों के लिए तमाम तरह के पोस्टर लगाती रहती है। देश के पीएम अगर लोगों की आकांक्षा को पूरा करने में फेल हो रहे हैं तो वह देश के संविधान पर हमला कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस समस्या का एक ही समाधान है, मोदी हटाओ-देश बचाओ। आम आदमी पार्टी जंतर-मंतर पर जनसभा अयोजित करेंगे। इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब सीएम भगवंत मान (Bhagwant Maan) भी शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान होंगे शामिल

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने के मामले में कम से कम 100 लोगों पर एफआईआर दर्ज की। इस पोस्टर्स पर मोदी हटाओ, देश बचाओ का नारा लिखा था।

आईएएनएस/Pt

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।