Sushma Swaraj Birthday: जानिए कैसे नरेंद्र मोदी के घर की एक बच्ची का नाम पड़ा सुषमा स्वराज पर(Wikimedia Commons)

 

Sushma Swaraj Birthday

राष्ट्रीय

Sushma Swaraj Birthday: जानिए कैसे नरेंद्र मोदी के घर की एक बच्ची का नाम पड़ा सुषमा स्वराज पर

(Sushma Swaraj Birthday) 14 फरवरी 1952 को हरियाणा के अंबाला कैंट में जन्मी भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की आज 71वीं जन्मतिथि है। जानिए कैसे नरेंद्र मोदी के घर जन्मी बच्ची का नाम रखा गया सुषमा स्वराज के नाम पर।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Vishakha Singh

न्यूज़ग्राम हिंदी: 14 फरवरी 1952 को हरियाणा के अंबाला कैंट में जन्मी भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज(Sushma Swaraj) की आज 71वीं जन्मतिथि है। 1977 में 25 साल की उम्र में वह सबसे कम उम्र की कैबिनेट मंत्री बनी थीं। जानिए कैसे नरेंद्र मोदी के घर जन्मी बच्ची का नाम रखा गया सुषमा स्वराज के नाम पर।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने सुषमा स्वराज के 70वे जन्मदिन पर उन्हें याद करते एक किस्सा बताया था। उन्होंने बताया कि 25 साल पहले जब सुषमा स्वराज गुजरात आई थीं तब वह उनके घर गईं। तब उनसे मिलकर मोदी जी की मां ने घर में जन्मी एक बच्ची का नाम सुषमा रख दिया। नरेंद्र मोदी बताते हैं कि कैसे कुछ समय की मुलाकात में मां सुषमा से प्रभावित हो गई थीं।

सुषमा स्वराज से अपने राजनैतिक सफर की शुरुआत एबीवीपी के साथ की थी। 27 साल की उम्र में भाजपा पार्टी ने उन्हें हरियाणा के बीजेपी का प्रमुख बना दिया था। अपने राजनैतिक जीवन में सुषमा स्वराज 7 बार सांसद और 3 बार विधायक बन चुकी हैं। इसी के साथ वह नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में भारत के विदेश मंत्री के रूप में भी काम कर चुकी हैं। अपने पूरे कार्यकाल के दौरान उन्होंने भारत और आपसी देशों के रिश्तों पर बहुत काम किया। सुषमा स्वराज ने ना केवल देश में बल्कि विदेश में भी लोगों की काफी मदद की।

भाजपा की एकमात्र ऐसी नेता थीं जिन्होंने उत्तर और दक्षिण दोनों हिस्सों के चुनाव में भाग लिया। कर्नाटक के बेल्लारी से चुनाव लड़ने के साथ ही मध्य प्रदेश के सांसद के रूप में सुषमा स्वराज ने उन्होंने बढ़िया काम किया। 6 अगस्त 2019 को 67 साल की उम्र में सुषमा स्वराज का निधन हो गया।

VS

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।