कुछ बारहमासी फूलों के पौधे, आपका गार्डन रहेगा हरा-भरा Wikimedia
Zara Hat Ke

ये हैं कुछ बारहमासी फूलों के पौधे, आपका गार्डन रहेगा हरा-भरा

गेंदे के फूल नारंगी, पीले और लाल रंग के होते हैं देसी गेंदा आकार में थोड़ा छोटा होता है लेकिन अगर आप नर्सरी से हाइब्रिड (Hybrid) पौधे लेते हैं तो इसके फूल का आकार बहुत बड़ा होगा।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

यदि आप गार्डनिंग (Gardening) के शौकीन है तो अवश्य ही आपको फूल पौधों की विशेष पहचान होगी। आप यह भी जानते होंगे कौन से मौसम में कौन सा फूल अधिक सुंदर खिलेगा, कौन सा फूल ठंड बढ़ने से पहले लगा देना चाहिए और कौन सा गर्मी बढ़ने से पहले। आज हम आपको पांच ऐसे पौधों के बारे में बताएंगे जिनसे आप अपने गार्डन को बेहद सुंदर ढंग से सजा सकते हैं।

1. गेंदा (Marigold)

सर्दियों के मौसम में लगाया जाने वाला यह फूल गेंदा सबसे लोकप्रिय पौधा होता है और यह लगभग हर घर में पाया जाता है। गेंदे के फूल नारंगी, पीले और लाल रंग के होते हैं देसी गेंदा आकार में थोड़ा छोटा होता है लेकिन अगर आप नर्सरी से हाइब्रिड (Hybrid) पौधे लेते हैं तो इसके फूल का आकार बहुत बड़ा होगा। इसे लगाने के दो तरीके हैं इन्हें बीज के जरिए भी लगाया जा सकता है और पौधे के जरिए भी।

2. गुलदाऊदी (Chrysanthemum)

सर्दी के मौसम में लगाए जाने वाला यह दूसरा पौधा है यह आपके गार्डन को चार चांद लगा सकता है। इसे कलम या कटिंग करके लगाया जा सकता है। इस पर पत्ते आने में लगभग 20 दिन लग जाते हैं और फूल आने में लगभग महीना। ज्यादा ठंड पड़ने से पहले इसकी कटिंग को लगा देना चाहिए। अन्य पौधों की तरह इसे भी अच्छी धूप की जरूरत होती है।

3. गुलाब (Rose)

फूलों का राजा कहलाने वाला गुलाब हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है। इस पौधे को अक्टूबर के अंत और नवंबर के शुरुआती दिनों में लगाया जा सकता है। गुलाब विभिन्न रंगों में आते हैं इसीलिए आप अपनी पसंद के रंग के गुलाब का चयन स्वयं करें। इसे कटिंग के माध्यम से तैयार किया जा सकता है कटिंग से इस पौधे को तैयार करने के लिए लगभग 2 से 3 साल पुराने गुलाब की डाली ही काटनी चाहिए।

गेंदा (Marigold)

4.सूरजमुखी (Sunflower)

इस पौधे को सितंबर से अप्रैल तक कभी भी लगाया जा सकता है इस पौधे को अंकुरित होने में 7 दिन से 2 हफ्ते तक लग जाते हैं। यदि आप बीज से पौधा बनाना चाहते हैं तो 3 घंटे पहले बीज को भिगोकर रख दें इससे समय कम लगेगा।

5.पेटूनिया (Petunia)

यह पौधा सर्दी के मौसम में आपके गार्डन को तरोताजा रख सकता है। इस पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती और इसके फूल आकार में बड़े होते हैं और कई रंगों में आते हैं। इस पौधे पर गुलाबी, पीला, सफेद और डार्क बैंगनी रंग का पुष्प आता है।

(PT)

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।