कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए केक बैंक Wikimedia
Zara Hat Ke

अनोखी पहल: कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए केक बैंक

सामाजिक कार्यकर्ता (Social Worker) और कैंसर सर्वाइवर (Cancer survivor) पंकज रिजवानी ने कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए 'केक बैंक (Cake Bank)' खोला है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

बात अगर घातक बीमारियों की हो रही हो और कैंसर शब्द का नाम ना आए तो ऐसा हो ही नहीं सकता। कैंसर शब्द एक ऐसी स्थिति को दर्शाता है जिसमें व्यक्ति की कोशिकाओं में अनियंत्रित और असामान्य दर से वृद्धि होती है।

कैंसर कई कारणों से होता है लेकिन यहां हम आपको तंबाकू से होने वाले कैंसर के बारे में बताना जरूरी समझते है क्योंकि लगभग 20% से अधिक कैंसर के मामले तंबाकू के कारण ही सामने आते हैं। इसके पनपने के अन्य कारण है पोषण में कमी, एक गति ही जीवन शैली जीना, अत्यधिक शराब का सेवन और मोटापा।

वैसे तो कैंसर के कई संकेत होते हैं लेकिन आमतौर पर यह पहली बार में कोई हानि नहीं पहुंचाते और यह ऐसे होते हैं जैसे कोई सामान्य बीमारी के लक्षण हो।

आजकल कैंसर बड़ों में ही नहीं बल्कि बच्चों में भी पनप रहा है आज हम आपको एक ऐसी ही एक पहल के बारे में बताने जा रहे हैं जो कैंसर से लड़ाई लड़ रहे बच्चों के लिए की गई है।

सामाजिक कार्यकर्ता (Social Worker) और कैंसर सर्वाइवर (Cancer survivor) पंकज रिजवानी ने कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए 'केक बैंक (Cake Bank)' खोला है। उनकी पहल का उद्देश्य कैंसर से पीड़ित बच्चों को बीमारी से लड़ने के लिए प्रेरित करना है। बीमार बच्चों को उनके जन्मदिन पर विशेष महसूस कराने के लिए बैंक उन्हें मुफ्त में केक प्रदान करेगा।

कैंसर कोशिका

साथ ही व्यवसायी रिजवानी कई वर्षों से कैंसर रोगियों की मदद कर रहे हैं। वह जरूरतमंद रोगियों को रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के अलावा, वह उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करते हैं और टाटा मेमोरियल अस्पताल (Tata Memorial Hospital) और ऐसे अन्य उपचार केंद्रों में उनके इलाज के लिए अपने संपर्कों का उपयोग करते हैं।

केक बैंक का उद्घाटन कैंसर से पीड़ित बच्चे हर्ष दुबे ने किया।

हर्ष को पहले एडीजी जोन (ADG Zone) प्रेम प्रकाश की पहल पर एक दिन के लिए प्रयागराज का एडीजी बनाया गया था।

आईएएनएस/PT

कंट्रोवर्सी, अकेलापन और ठुकराहट के बाद, जब इस एक्ट्रेस ने लिखी ख़ुद की कहानी

बोनालु : आस्था, परंपरा और नारी शक्ति का भव्य उत्सव

कपड़े पर चित्र और होंठों पर गीत, ऐसी है ओडिशा और बंगाल की पट्टचित्र

बूढ़ों का देश बनता जा रहा है जापान, क्या बचा पाएगा अपना भविष्य?

कश्मीर की गलियों से लेकर प्रधानमंत्री के कंधों तक, कैसे बना कानी शॉल एक ग्लोबल ब्रांड?